बरही.
बरही चौक को जाम कर दिया गया. बीच सड़क पर दरी बिछा कर बैठ गये. मोदी सरकार व सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ नारे लगाये गये. जीटी रोड व रांची-पटना राष्ट्रीय उच्च पथ पर लम्बी दूरी के ट्रकों, यात्री बसों सहित बड़ी-छोटी सैकड़ों वाहनों की कतारें लग गयी. नेताओं ने सड़क जाम के बीच सभा की. भाषणों में सुप्रीम कोर्ट के वर्गीकरण के फैसले की निंदा की गयी. अध्यक्षता दलित नेता व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन रविदास व संचालन सूरज रविदास ने किया. करीब एक बजे एसडीओ जोहन टूडू, डीएसपी सुरजीत कुमार, सीओ रामनारायण खलखो, थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाने के लिए राजी किया. आंदोलनकारियों ने एसडीओ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. दोपहर करीब सवा एक बजे सड़क जाम आंदोलन समाप्त किया गया. मौके पर संतोष रविदास, मुखिया मनोज रविदास, पसस राजकुमार रविदास, राजेश उरांव, कार्तिक पासवान, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इकबाल राजा, अब्दुल मन्नान वारसी, रिजवान अली, दिपेश ठाकुर, संजय कुमार रजक, रामकुमार दास सहित भीम आर्मी, बसपा, कांग्रेस व मोर्चा के सैकड़ों लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है