पवन पुत्रा स्टील के मालिक व प्रबंधक पर दर्ज हो प्राथमिकी : विधायक
बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि पवन पुत्रा स्टील में इंडेक्स फर्नेश ब्लास्ट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
पवन पुत्रा स्टील में इंडेक्स फर्नेश ब्लास्ट का मामला
बरही.
बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि पवन पुत्रा स्टील में इंडेक्स फर्नेश ब्लास्ट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही व सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं करने की वजह से घटना घटी है. उन्होंने घटना के लिए जिम्मेवार फैक्ट्री मालिक व प्रबंधक के विरुद्ध हत्या का आरोप में एफआईआर दर्ज करने व फर्नेश में जलकर मृत मजदूर जितेंद्र कुमार व शैलेंद्र यादव के आश्रितों को 50-50 लाख मुआवजा दिये जाने की मांग की है. कहा यदि मांगे नहीं मानी गयी, तो फैक्ट्री के गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे. श्री यादव ने कहा कि यहां की फैक्ट्रियों में प्रदूषण व सुरक्षा मानकों का उल्लंघन को लेकर विधानसभा में पिछले दिनों आवाज उठायी थी और ऐसी घटना की आशंका व्यक्त की थी.स्थानीय नहीं, यूपी और बिहार के मजदूरों से काम
विधायक ने कहा कि झारखंड में लगने वाले कल कारखाने में 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्त करने का झारखंड सरकार का निर्देश है. बरही जियाडा परिसर में लगे किसी भी कल कारखानों में इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. पवन पुत्रा स्टील प्लांट में काम करने वाले सभी मजदूर भी उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं. इंडेक्स फर्नेश ब्लास्ट की घटना में मृत मजदूर व घायल हुए मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है