निर्माण कार्य पर बरही एसडीएम ने लगायी रोक

बरही न्यू कॉलोनी बनाये जा रहे पनसोखा व शौचालय टंकी निर्माण कार्य पर बरही एसडीओ ने रोक लगा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:49 PM

बरही. बरही न्यू कॉलोनी बनाये जा रहे पनसोखा व शौचालय टंकी निर्माण कार्य पर बरही एसडीओ ने रोक लगा दी है. एसडीएम ने बरही अंचलाधिकारी से उक्त निर्माण की भूमि के संबंध में जांच प्रतिवेदन तलब किया है. जांच प्रतिवेदन मिलने तक निर्माण कार्य को बंद रखने व यथास्थिति बनाये रखने के लिए अंचलाधिकारी व बरही थाना प्रभारी को निर्देश दिया है. बरही एसडीएम ने उक्त आदेश बरही न्यू कॉलोनी निवासी मनितोष कुमार यादव (पिता दीप नारायण यादव) के आवेदन पर कार्रवाई की है. मनितोष यादव ने एसडीएम को दिये आवेदन में लिखा है कि महादेव मेहता खाता नम्बर 360,प्लॉट नम्बर 9336, रकवा छह डिसमिल मधे 10 फिट चौड़ाई सार्वजनिक रास्ते पर पनशोख़ा व बाथरूम की टंकी निर्माण कर रहा है. मना करने पर अभद्र तरीके से पेश आने व मारने की धमकी दी जाती है. इधर अंचलाधिकारी रामनारायण ख़लको ने बताया कि शुक्रवार को बरही एसडीएम के आदेश मिलते ही उस पर अमल किया गया. निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. यथास्थिति बहाल कर दी गयी है. मालूम हो कि उक्त भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्ष ने बरही थाना में एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version