12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त के पहले सप्ताह में होगा पदमा सीएचसी का उदघाटन

सीएचसी के नवनिर्मित भवन के उदघाटन की तैयारी को लेकर बरही अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी डाॅ ज्ञानी प्रकाश पदमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

सीएचसी के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करने पहुंचे अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी

उदघाटन के बाद 24 घंटा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी : डाॅ ज्ञानी प्रकाश

पदमा.

सीएचसी के नवनिर्मित भवन के उदघाटन की तैयारी को लेकर बरही अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी डाॅ ज्ञानी प्रकाश पदमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उनके साथ केन्द्र में पदस्थापित चिकित्सक विनित कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय यादव, स्वास्थ्य मैनेजर सुधांशु कुमार और संवेदक रजनीकांत ओम ने नवनिर्मित भवन का जायजा लिया. भवन में कमियों को एक सप्ताह में ठीक कर पूरी तरह व्यवस्थित कर तैयार करने का निर्देश दिया. खासकर प्रसव कमरे में शौचालय और पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करवाने को कहा. इसके साथ ही प्रभारी ने मैनेजर से नवनिर्मित भवन में जरूरत की सभी कमरों के लिए फर्नीचर, पेयजल के लिए केंट, एसी, इन्वर्टर, जेनरेटर सहित अन्य सामग्री की सूची बनाकर जिला भेजने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन के सामने जर्जर पुराने भवन को हटाने के लिए भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से सहमति पत्र लेकर उसे उद्घाटन से पहले ढाहने को कहा. इस दौरान प्रभारी ने बताया कि पदमा स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी का दर्जा प्राप्त हो गया है. इसके बाद वर्षों से अधूरी भवन का निर्माण भी पूरा करा लिया गया है. इसमें तीस बेड का अस्पताल के साथ-साथ ओपीडी, प्रसव कक्ष, आपातकालीन सेवा, डॉक्टरों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का आवास बन कर तैयार है. पदमा सीएचसी केन्द्र में आम लोगों को 24 घंटा स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. संभवतः अगले माह के प्रथम सप्ताह में उदघाटन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें