भूमि अधिग्रहण को लेकर CM से मिली बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, हेमंत ने कहा- दोषी बख्शे नहीं जायेंगे
विधायक अंबा प्रसाद और जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर एनटीपीसी और त्रिवेणी कंपनी द्वारा किसानों पर किये जा रहे कथित अत्याचार से अवगत कराया.
बड़कागांव : विधायक अंबा प्रसाद और जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर एनटीपीसी और त्रिवेणी कंपनी द्वारा किसानों पर किये जा रहे कथित अत्याचार से अवगत कराया. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कैसे किसानों की खड़ी फसल को कंपनी वालों ने रौंद दिया. किसानों को डराकर, धमकाकर एवं बिचौलियों के माध्यम से भ्रम फैलाकर किसानों की जमीन उनकी इच्छा के विरुद्ध कंपनी वाले ले रहे हैं. इसकी जांच करायी जाए.
प्रियंका कुमारी ने यह भी कहा कि ग्राम बड़कागांव में मुख्य पथ के पश्चिम किसानों की बहुफसली खेती की जमीन पर 1.800 किलोमीटर कोयला डंप साइट बना दिया जा रहा है. जिस जमीन पर किसान 5-6 पीढ़ी से खेती करते आ रहे हैं. दर्जनों सिंचाई कूप बने हुए हैं. सरकार के द्वारा सभी किसानों को वर्ष 1954 से 2014 तक सरकारी मालगुजारी रसीद निर्गत किया गया है. किसानों के खेती-बाड़ी, दखल को सीओ व एसडीओ द्वारा प्रमाणित किया गया है.
इसके बावजूद कंपनी वाले सरकारी अफसरों से मिलीभगत कर किसानों के सैकड़ों एकड़ बहुफसली खेती के जमीन पर जबरन कोयला डंप साइट बना रहे हैं. दर्जनों सिंचाई कूप को जेसीबी से मिट्टी डालकर भर दिया गया है. विरोध करने वाले किसानों को पुलिस का भय दिखाकर आतंकित किया जा रहा है. जिले के उच्च अधिकारी कंपनियों का सहयोग कर रहे हैं. इस संबंध में किसानों ने सैकड़ों आवेदन जिला प्रशासन को दिया, लेकिन ये अफसर कंपनी वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.
मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच होगी. दोषी अफसर बख्शे नहीं जायेंगे. किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. यह सरकार गरीबों और किसानों की है. किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.