पांच साल में भी नहीं बन पायी बड़कागांव-टंडवा सड़क

पांच साल में भी नहीं बन पायी बड़कागांव-टंडवा सड़क

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2020 12:07 AM

बड़कागांव : बड़कागांव-टंडवा मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य पांच साल से अधूरा है. सड़क निर्माण नहीं होने से सैकड़ों गड्ढे उभर आये हैं. इस कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इस सड़क के लिए 255 करोड़ का टेंडर निकाला गया था, जिसे स्टेट हाइवे अाथॉरिटी ने जारी किया था. इसका काम मेसर्स केएमसी व इसीआइ ने मई 2015 में शुरू किया था. कंपनी की ओर से जगह-जगह चौड़ीकरण के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है.

सड़क पर धूल उड़ने से स्थिति नारकीय बनी हुई है. सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है. कुछ दिन पहले लोगों ने इसके विरोध में सड़क जाम की थी, तब टैंकर से पानी पटाया जा रहा था. एजेंसी को किया गया था टर्मिनेट: काम करा रही एजेंसी को सरकार ने टर्मिनेट कर दिया था.

बीजूपाड़ा से बड़कागांव-हजारीबाग की इस सड़क का काम मेसर्स केएमसी व इसीआइ के ज्वाइंट वेंचर को मिला था. काम करीब 441 करोड़ रुपये में दिया गया था. कंपनी को जून 2018 तक काम पूरा कर लेना था, लेकिन पूरा नहीं हुआ.कहां-कहां खराब है सड़क : खपरियावा, बड़कागांव, पंकरी बरवाडीह, कोरियाडीह, गरीकला, कोदवे, केरेडारी, टंडवा प्रखंड के विभिन्न गांवों तक सड़क खराब है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version