15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Barkatha Vidhan Sabha Result 2024: जेएमएम के जानकी प्रसाद यादव आगे, बीजेपी के अमित कुमार यादव पीछे

Barkatha Chunav Result 2024: बरकठा झारखंड की सबसे ज्यादा कम अनुमान लगाई जाने वाली सीट है. यहां लोग जो उम्मीद लगाते हैं कई बार एकमद उलट हो जाता है. इस बार अमित कुमार यादव निर्दलीय नहीं जिस बीजेपी को हराए थे उसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Barkatha Assembly Election Result 2024: बरकठा झारखंड की गजब की सीट है. यहां पिछली बार बीजेपी को एक निर्दलीय उम्मीदवार ने पटखनी दे दी थी. लेकिन राजनीति की बिसात देखिए. वही निर्दलीय इस बार बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं. हम बात कर रहे हैं बरकठा के मौजूदा विधायक अमित कुमार की. उनके सामने ताल ठोक रहे हैं जेएमएम के जानकी प्रसाद यादव. यही नहीं ढेर सारे वोट कटवा प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

बरकठा में कौन-कौन लड़ रहा है चुनाव

प्रत्याशियों के नामपार्टी का नाम
अमित कुमार यादवबीजेपी
जानकी प्रसाद यादवजेएमएम
सरयू प्रसाद वर्माबीएसपी
उमेश कुमार यादवआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
कुमकुम देवीलोकहित अधिकार पार्टी
महादेव रामभाकपा
महेंद्र प्रसादजेएलकेएम
राज कुमार यादवसमाजवादी पार्टी
सुखदेव यादवएनसीपी
अनिल रेनिर्दलीय
अनूप कुमारनिर्दलीय
चंद्रकांत पांडेयनिर्दलीय
निकिता कुमारीनिर्दलीय
बटेश्वर प्रसाद मेहतानिर्दलीय
राजकुमार पासवाननिर्दलीय
रामचंद्र प्रसादनिर्दलीय
समशाद आलमनिर्दलीय
सुजीत कुमारनिर्दलीय
सुनील कुमारनिर्दलीय
सुरेंद्र प्रसाद मोदीनिर्दलीय

2019 में निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा को दे दी पटखनी

वर्ष 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में बरकट्ठा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार से हुआ था. निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अमित कुमार के खिलाफ भाजपा से जानकी प्रसाद यादव को मैदान में उतारा था. अमित कुमार ने जानकी प्रसाद यादव को पराजित कर दिया. अमित कुमार को 72572 (34.29 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि जानकी प्रसाद यादव को 47760 (22.57 प्रतिशत) वोट ही मिले. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 338721 थी. इसमें 211610 यानी 62.48 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें