19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Barkatha Vidhan Sabha: हजारीबाग की बरकट्ठा विधानसभा सीट पर 4 चुनावों में 2 बार जीती बीजेपी

Barkatha Vidhan Sabha: बरकट्ठा विधानसभा झारखंड राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में एक है. यह अनारक्षित विधानसभा सीट है.

Barkatha Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024|बरकट्ठा विधानसभा झारखंड राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में एक है. यह अनारक्षित विधानसभा सीट है. हजारीबाग जिले की बरकट्ठा विधानसभा सीट कोडरमा संसदीय सीट की 6 विधानसभा सीटों में एक है.

Barkatha Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election 2024
Barkatha vidhan sabha: हजारीबाग की बरकट्ठा विधानसभा सीट पर 4 चुनावों में 2 बार जीती बीजेपी 2

2019 में निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा को दे दी पटखनी

वर्ष 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में बरकट्ठा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार से हुआ था. निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अमित कुमार के खिलाफ भाजपा से जानकी प्रसाद यादव को मैदान में उतारा था. अमित कुमार ने जानकी प्रसाद यादव को पराजित कर दिया. अमित कुमार को 72572 (34.29 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि जानकी प्रसाद यादव को 47760 (22.57 प्रतिशत) वोट ही मिले. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 338721 थी. इसमें 211610 यानी 62.48 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

2014 में जेवीएम-बीजेपी की टक्कर में जीते जानकी प्रसाद

झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में बरकट्ठा विधानसभा सीट पर बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) ने जानकी प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया. भारतीय जनता पार्टी ने जानकी के खिलाफ अमित कुमार यादव को मैदान में उतारा. जानकी प्रसाद यादव को 63336 (32.53 प्रतिशत) वोट मिले और वह बरकट्ठा के विधायक निर्वाचित हुए. भाजपा के अमित कुमार यादव दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 55129 (28.31 प्रतिशत) वोट से ही संतोष करना पड़ा. 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बरकट्ठा सीट पर 14 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 301890 थी. इसमें 194716 यानी 64.50 प्रतिशत ने ही मतदान किया.

2009 में बीजेपी ने जेवीएम को पराजित किया

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बरकट्ठा सीट पर भाजपा व जेवीएम के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था. इस बार भाजपा से अमित कुमार व जेवीएम से जानकी प्रसाद यादव आमने-सामने थे. भाजपा के अमित कुमार यादव को 39485 (27.79 प्रतिशत) और जेवीएम के जानकी प्रसाद यादव को 30117 (21.20 प्रतिशत) वोट मिले. अमित कुमार यादव बरकट्ठा के विधायक निर्वाचित हुए. इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 235729 थी, जिसमें 142062 (60.26 प्रतिशत) ने मतदान किया.

2005 में चितरंजन यादव से हारे दिगंबर कुमार मेहता

वर्ष 2005 में झारखंड विधानसभा का पहला चुनाव हुआ था. इस चुनाव में बरकट्ठा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा व निर्दलीय के बीच मुकाबला हुआ. बीजेपी की ओर से चितरंजन यादव मैदान में थे, तो दूसरी ओर दिगंबर कुमार मेहता स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गए थे. चितरंजन यादव को 37052 वोट मिले, तो दिगंबर कुमार मेहता को 30129 वोट मिले. इस वर्ष कुल 152774 मतदाताओं ने 11 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला किया था. भाजपा के चितरंजन यादव बरकट्ठा के विधायक चुने गए थे.

Also Read

Khunti Vidhan Sabha: खूंटी विधानसभा सीट है भाजपा का अभेद्य किला, लगातार जीत रहे नीलकंठ सिंह मुंडा

Mahagama Vidhan Sabha: महगामा विधानसभा सीट पर 2 बार कांग्रेस, एक बार भाजपा को मिली जीत

Koderma Vidhan Sabha: कोडरमा विधानसभा सीट पर नारी शक्ति का बोलबाला, कभी डॉ नीरा यादव, तो कभी अन्नपूर्णा देवी बनीं विधायक

Khunti Vidhan Sabha: खूंटी विधानसभा सीट है भाजपा का अभेद्य किला, लगातार जीत रहे नीलकंठ सिंह मुंडा

Torpa Vidhan Sabha: बीजेपी और झामुमो के आलावा तोरपा विधानसभा सीट पर कोई नहीं जीता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें