नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना से समृद्ध हो रही है बंजर जमीन

झारखंड सरकार की जल संचयन की महत्वाकांक्षी योजना नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना के तहत मनरेगा से दारू प्रखंड के सभी गांवों में टीसीबी सहित अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2020 12:26 AM
an image

हजारीबाग : झारखंड सरकार की जल संचयन की महत्वाकांक्षी योजना नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना के तहत मनरेगा से दारू प्रखंड के सभी गांवों में टीसीबी सहित अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है.

इसके तहत प्रखंड के इरगा, बड़वार, दारू गांव में बने ट्रेंच में मॉनसून की पहली बारिश से बंजर जमीन जल से समृद्ध दिखायी दी. इस कार्य में तेजी लाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी रामरतन कुमार वर्णवाल, सभी पंचायतों के मुखिया एवं दारू प्रखंड के मनरेगाकर्मी प्रयास कर रहे हैं.

इसके परिणाम स्वरूप सैकड़ों सक्रिय मनरेगा और प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजनाओं से जोड़ने में सहायता मिली है.

Posted by : Pritish Sahay

Exit mobile version