423 गृहरक्षक वाहिनी के नवरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण शुरू

गृहरक्षक वाहिनी हजारीबाग के प्रशिक्षण केंद्र में पलामू से आए 423 नवरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण शुरू हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 5:46 PM

हजारीबाग.

गृहरक्षक वाहिनी हजारीबाग के प्रशिक्षण केंद्र में पलामू से आए 423 नवरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण शुरू हुआ है. यह प्रशिक्षण 22 जुलाई से 22 सितंबर तक चलेगा. बुनियादी प्रशिक्षण में पीटी, फायरिंग, डिसिप्लिन, कर्त्तव्य, दायित्व, वर्दी पहनना जैसे कई तरह के प्रशिक्षण दिए जायेंगे. प्रशिक्षण देने वालो में कमांडर संजीव कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी सह निरीक्षक पिंटू रजक, हवलदार इंस्ट्रक्टर सतीश कुमार शर्मा, मो शाहिद, जैप सात से संजय कुमार सिंह, प्रमोद शर्मा, आईआरबी से पुनीत गंझू, दिलीप कुमार शामिल है. पलामू से आए नवरक्षकों में भी सीखने का जज्बा नजर आया. उत्साह से प्रशिक्षक उन्हें प्रशिक्षण दे रहे थे उतने ही उत्साह से नवरक्षक प्रशिक्षण ले रहे है. कमांडेंट रवि कुजूर ने बताया कि 63 दिनों तक चल रहे इस बुनियादी प्रशिक्षण में सभी तरह के प्रशिक्षण दी जा रही है. विधि व्यवस्था बनाये रखनें के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. श्री कुजूर ने बताया कि जैप सात और आईआरबी के जानकारों से भी नवरक्षको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version