19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इचाक के गांवों से कई ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी

इस संबंध में भुक्तभोगियों ने इचाक थाना में आवेदन दिया है.

इचाक. 17 नवंबर की रात इचाक थाना क्षेत्र के डाढा, पोखरिया एवं डोय गांव में खड़े कई ट्रैक्टरों से बैट्री की चोरी हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि डाढा गांव से रामदेव मेहता, टुकन मेहता, बासुदेव मेहता एवं वीरेंद्र प्रसाद मेहता समेत छह लोगों के ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी हुई है. वहीं पोखरिया गांव से संजय प्रसाद मेहता, विकास यादव, चंदेश्वर मेहता, राजू मेहता, सुनील यादव, सुजीत मेहता समेत कुछ और लोगों एवं डोय गांव से रोहित यादव के दो ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी हुई है. भुक्तभोगियों ने बताया कि आशंका है कि चोर चार पहिया वाहन से गांव आये और रात्रि में रास्ते में खड़े सभी ट्रैक्टर की बैट्री को चुरा ले गये. सुबह जब देखा, तो ट्रैक्टर से बैट्री गायब है. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने इचाक थाना में आवेदन दिया है.

प्रोफेसर के घर स्कूटी जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग. कोर्रा थाना क्षेत्र के झिंझिरिया पुल समीप बसंत विहार काॅलोनी निवासी सेवानिवृत्त प्रो नित्यानंद चौधरी के घर खड़ी स्कूटी में किसी ने आग लगा दी. इस संबंध में श्री चौधरी ने कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला है. फुटेज में अपराधियों की तस्वीर साफ नजर नहीं आ रही है. जिस कारण आरोपियों की पहचान नहीं हुई है.

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

बरही. बरही पुलिस ने मारपीट मामले में नामज़द अभियुक मो आलम पिता मन्नवर हुसैन ग्राम भंडारो निवासी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें