मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर बैठक

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर बीडीओ सीमा कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 7:41 PM
an image

चौपारण.

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर बीडीओ सीमा कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को फर्म भरा जाना है. इस योजना का लाभ वैसी महिलाएं ले सकती है जो झारखंड की निवासी हो, आधार लिंक सिंगल बैंक खाता, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड हो. उन्होंने कहा सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. लाभुक महिलाओं को योजना के तहत प्रत्येक माह एक हज़ार रूपया सरकार देगी. वैसी माहिलायें जो पूर्व से बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित किसी अन्य सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले रहीं है. वैसी महिलाओं को इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा. बैठक में सीओ संजय कुमार यादव, अनिल राणा, अभिषेक कुमार, सेविका सीमा गहलौत, शीला देवी, सीता देवी, पूनम देवी, पूर्णिमा देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, मीरा गुप्ता, लीना सिन्हा, अनिता देवी, कांति देवी, हेमा पासवान सहित कई सेविकाएं शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version