व्यवसायी रोज साफ-सफाई के लिए जमा करेंगे रुपये
प्रखंड मुख्यालय हो, जीटी रोड हो या सब्जी मंडी हर जगह गंदगी का अंबार है. सड़क किनारे कचरा भरा पड़ा है.
चौपारण में बीडीओ ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, बनी कमेटी
चौपारण.
प्रखंड मुख्यालय हो, जीटी रोड हो या सब्जी मंडी हर जगह गंदगी का अंबार है. सड़क किनारे कचरा भरा पड़ा है. बीडीओ सीमा कुमारी ने स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक कर साफ-सफाई अभियान चलाने की अपील की. बीडीओ ने कमेटी बनाकर व्यवसायियों को साफ-सफाई करने की जिम्मेवारी दी. सब्जी मंडी में फैली गंदगी को साफ करने के लिए व्यवसायियों की सहमति से छोटे व्यवसायी को प्रतिदिन 10 रुपये व बड़े व्यवसायी को 20 रुपये कमेटी के पास जमा करने का निर्णय लिया गया. रुपये सफाई करने वाले मजदूरों को दिया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि सफाई कर्मी को कूड़ा उठाव के लिए ब्लॉक द्वारा दो ठेला उपलब्ध कराया जायेगा. बीडीओ ने मुर्गा और मछली व्यवसायियों को सफाई अभियान में सहयोग करने की अपील की. वहीं, आदर्श मवि की चहारदीवारी के पास अतिक्रमण कर बैठे लोगों को दुर्गा पूजा के पहले खाली करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है