हजारीबाग.
गृह जिला पलामू के आकाश कुमार हजारीबाग के नये डीएसई बने. वह बुधवार को पत्नी संग प्रभार लेने हजारीबाग पहुंचे. शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू है. कोर्ट मैटर होने के कारण डीएसई संतोष गुप्ता बुधवार को प्रभार देने से इनकार किया. वहीं, प्रभार लेने के लिए लंबे समय तक आकाश कुमार कार्यालय में बैठे रहे. अंत में डीसी नैंसी सहाय से मिले. इस तरह दो पदाधिकारी में प्रभार का आदान-प्रदान को लेकर डीएसई कार्यालय में दिन भर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. डीइओ, डीएसई और झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय कर्मी मुखदर्शक बने रहे. मामला शिक्षा सचिव तक पहुंच गया. डीएसई आकाश कुमार ने कहा काउंसलिंग प्रक्रिया कोर्ट मैटर से जुड़ा है. स्वत: प्रभार लिया. इस पर अनुमोदन डीसी करेंगे. मालूम हो कि स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग ने 30 जुलाई को अधिसूचना जारी की. इसमें हजारीबाग के नये डीएसई आकाश कुमार बने. उन्हें सदर प्रखंड क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी व महिला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. वर्तमान डीएसई संतोष गुप्ता का स्थानांतरण प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सतबरवा पलामू में प्राचार्य के पद पर किया गया. संतोष गुप्ता का गृह जिला सिमडेगा है. वहीं, सदर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार का स्थानांतरण जिला शिक्षा अधीक्षक के पद पर गोड्डा किया गया है. दीपक कुमार का गृह जिला दुमका है. शिक्षा सेवा से जुड़े राज्य स्तर पर लगभग 40 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है