पुत्री रुक्मिणी ने बेटा बन कर मां का किया अंतिम संस्कार
: पिता के निधन के बाद दोनों बेटों ने मां से किनारा कर लिया था
: पिता के निधन के बाद दोनों बेटों ने मां से किनारा कर लिया था हजारीबाग, केरेडारी. बड़कागांव निवासी स्व कमलनाथ प्रजापति की पत्नी चोहनी देवी (80) का निधन हजारीबाग के शंकरपुर में पुत्री के घर 26 नवंबर को हो गया. पुत्री रुक्मिणी ने बेटा का फर्ज निभाते हुए अपनी मां के अर्थी को कंधा दिया और खपरियावां बड़की नदी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया. रुक्मिणी एक सहायक शिक्षिका हैं, जो केरेडारी के सलगा गांव निवासी शिक्षक मिथलेश प्रजापति की पत्नी हैं. चोहनी देवी के दो पुत्र व एक पुत्री हैं. दोनों पुत्र हरिनाथ प्रजापति और शिवनंदन प्रजापति बोकारो और दिल्ली में रहते हैं. मां की मृत्यु के बाद भी दोनों पुत्र अंतिम संस्कार के लिए नहीं पहुंचे. पुत्री रुक्मिणी ने पुत्र बन कर मां का अंतिम संस्कार किया. रुक्मिणी ने बताया कि पिता कमलनाथ प्रजापति का निधन 2020 में हो गया. इसके बाद दोनों भाई मां को बेसहारा छोड़ कर चले गये. मैंने अपने पास लाकर पालन पोषण किया. अब ब्रह्मभोज अपने आवास हजारीबाग से करूंगी. इस कार्य में परिवारों का भी सहयोग मिल रहा है. पिताजी कमलनाथ डीएवी स्कूल में शिक्षक थे. मूल रूप से बड़कागांव के रहने वाले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है