भाजपा ने शुरू की प्रखंड में संगठन को दुरुस्त करने की मुहिम
झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले के 16 प्रखंड में संगठन को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
बदले जा सकते हैं 16 प्रखंडों में अध्यक्ष प्रतिनिधि, कटकमसांडी झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले के 16 प्रखंड में संगठन को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रखंड अध्यक्षों के चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने गोपनीय रिपोर्ट के साथ संभावित प्रखंड अध्यक्षों का नाम भेजने को कहा है. इसी वर्ष होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रखंड स्तर पर कमेटी को और मजबूत करना चाह रही है. कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के एक दर्जन से अधिक भाजपा नेता अध्यक्ष बनने के लिए जिला के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं. कटकमदाग से जिन लोगों के नाम प्रखंड अध्यक्ष के लिए भेजे गये हैं, उसमें वर्तमान प्रखंड महामंत्री अरुण कुमार राणा, उपाध्यक्ष व पूर्व मुखिया हुलास कुशवाहा, पूर्व प्रमुख अशोक यादव के नाम शामिल हैं. वहीं कटकमसांडी पूर्वी क्षेत्र से कंचनपुर पंचायत के वर्तमान उप मुखिया प्रकाश कुशवाहा, लुपुंग पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रविदास, युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक मेहता, धनुषधारी मेहता और कटकमसांडी पश्चिमी क्षेत्र से कैलाश यादव, अरविंद यादव, प्रेमचंद प्रसाद, खिरोधर यादव के नाम शामिल है. पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के अंदर जिलाध्यक्ष प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी कर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है