सर्वर डाउन रहने से नहीं हो रहा मंईयां सम्मान याेजना का रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का सर्वर डाउन रहने से लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बरकट्ठा.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का सर्वर डाउन रहने से लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस योजना के तहत तीन से 10 अगस्त तक फार्म जमा करने का समय निर्धारित है. दूर दराज लोग अपने-अपने पंचायतों में आयोजित शिविर में पहुंच रहे हैं. तीन अगस्त को प्रखंड क्षेत्र में एक भी महिलाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ. शिविर में पहुंची महिलाएं अपना-अपना फार्म जमा कर वापस लौट गई. रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वर नहीं चलने से प्रज्ञा केंद्र संचालक और ऑपरेटर भी परेशान हैं. रविवार को दूसरे दिन भी सर्वर की स्थिति काफी खराब रही. बेलकप्पी निवासी द्रोपती देवी ने कहा की सरकार की यह अच्छी योजना हैं लेकिन सर्वर नहीं चलने से परेशानी हो रही हैं. मेरे साथ कई महिलाएं खेती छोड़ कर पंचायत भवन पहुंचे. लेकिन सर्वर नहीं चलने से घूम कर जाना पड़ रहा है. इस संबध में मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय ने कहा की सरकार सर्वर को अतिशीघ्र ठीक करें ताकि इसका लाभ लाभुकों को मिल सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है