जनमन योजना का लाभ पाकर खुश थी महिलाएं
विभावि में जनजातीय कल्याण व विकास को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें सुनने के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से भी जनमन योजना के लाभुक पहुंचे थे.
हजारीबाग.
विभावि में जनजातीय कल्याण व विकास को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें सुनने के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से भी जनमन योजना के लाभुक पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ के जसपुर जिला के कुटुमा गांव की आदिवासी महिला मन कुमारी बाई ने कहा कि जनमन योजना से काफी लाभ मिला है. हमारे गांव के सभी घरों में बिजली, पानी और गरीबों को पीएम आवास मिला है. राजस्थान के बाड़ा जिला की बालदा गांव की अंगुरी कुमारी सैरवा ने कहा कि 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिला था. उनकी बात से प्रभावित हूं. हमारे गांव में करीब 250 परिवार निवास करते हैं, जो जंगलों के बीच बसा है. हमारे गांव में बिजली, आवास, पानी, एलपीजी गैस व शौचालय की सुविधा मिली है. गुमला के जलडेगा गांव की मकतली बिरहोरीन ने कहा कि हमारे गांव में सोलर ऊर्जा लाइट के माध्यम से गांव को बिजली मिली है. सभी लोगों को पेंशन का लाभ मिला है. गांव में 21 बिरहोर के घर हैं. सभी परिवार को सुविधा मुहैया कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है