11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु पूर्णिमा पर साईं मंदिर में पूजा, लगा भंडारा

गुरु पूर्णिमा पर छठ तालाब साईं मंदिर नवाबगंज में भंडारा का आयोजन हुआ.

हजारीबाग.

गुरु पूर्णिमा पर छठ तालाब साईं मंदिर नवाबगंज में भंडारा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आठ बजे साईं बाबा की पूजा व प्रसाद वितरण से हुई. दोपहर एक बजे धूप आरती के बाद भंडारा हुआ. संध्या छह बजे आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह साईं मंदिर छठ तालाब पहुंचे. श्रद्धालुओं से मुलाकात कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया. उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा का यह पावन पर्व हमें अपने गुरु और धर्म के प्रति आस्था और श्रद्धा का संदेश देता है. मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, उपाध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद, साईं मंदिर कमेटी के मिथिलेश कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिन्हा, सुभाष सेठी, ब्रह्मदेव पांडे, बंटी सरकार, मोहित सोंधी, पिंकू, शिखर, शिवम, साकेत सिन्हा, चिंटू प्रसाद, राजू प्रसाद, सानू शुभम समेत कई लोग शामिल थे.

ठाकुरबाड़ी में मना गुरु पूर्णिमा : बड़ा अखाड़ा ठाकुरबाड़ी में रविवार को गुरु पूर्णिमा मनाया गया. भक्तों ने गुरु शिष्य परंपरा के तहत वसुदेव कुटुम्ब के सिद्धांत को अपनाने पर बल दिया. महंत विजयानंद दास ने कहा कि आज समाज को शिक्षित और सुव्यवस्थित करने के लिए गुरु की आवश्यकता है.

तिलैया मंदिर में गुरु पूर्णिमा मना :

दारू के शिव शक्ति धाम तिलैया मंदिर में गुरु पूर्णिमा पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई. गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने एक सामूहिक रूप से गुरु पूर्णिमा की पूजा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें