बरकट्ठा में भारत बंद से दो घंटे जीटी रोड जाम

सामाजिक संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद का बरकट्ठा में मिला जुला असर रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 3:43 PM
an image

बरकट्ठा.

सामाजिक संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद का बरकट्ठा में मिला जुला असर रहा. समर्थकों ने बुधवार की सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बरकट्ठा चौक के समीप जीटी रोड को जाम कर दिया. बरकट्ठा में झामुमो, कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीआई समेत अन्य राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है. मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप सदस्य श्यामदेव पासवान, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद, सीपीआई अंचल सचिव आनंद पांडेय, समाजसेवी समीम अंसारी, भीम आर्मी जिला सचिव वचनदेव दास, मनोज दास, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद दास, लखन रविदास, चिंता देवी, गणेश रविदास, मनोज मुर्मू समेत अन्य लोग शामिल थे. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बीडीओ और सीओ को सौंपा. बरकट्ठा की सभी दुकानें आम दिनों की तरह खुली रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version