भारत जकात मांझी परगना महाल समाज ने सीएम व शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
भारत जकात मांझी परगना महाल समाज ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
बरकट्ठा.
भारत जकात मांझी परगना महाल समाज ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. प्रखंड अध्यक्ष रामजी बेसरा व सचिव मनोज मुर्मू के नेतृत्व में लोगों ने शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम से मिलकर ज्ञापन सौंपा. आदिवासी विकास उवि शिलाडीह को सरकारी दर्जा दिलाने, आदिवासियों के बच्चों का फीस माफ कराने की मांग की. साथ ही सहायक अध्यापक, पारा शिक्षक की समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा. शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने कहा कि अभी हमने शपथ ग्रहण किया है. कुछ दिन में इसका अध्ययन करेंगे. जिसके बाद आप लोगों की समस्याओं का समाधान आवश्यक रूप से करेंगे. समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी एक मांग पत्र भी सौंपा. इसमें मुख्य रूप से लगनवां, झंडवाटांड़, ज्वार पहाड़पुर, चेचकप्पी समेत अन्य स्थानों में पीसीसी सड़क, पुलिया निर्माण और सड़क कालीकरन करने की मांग की गयी. मंत्री से मिलने वाले शिष्टमंडल में कुलदीप बेसरा, फलजीत हांसदा, विनोद बेसरा, अर्जुन बेसरा, पोखन बेसरा, शिबू टुडू, महेश्वर बास्के समेत अन्य लोग शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है