देवनारायण, हजारीबाग :
हजारीबाग शहर की सड़कों पर फुटपाथ दुकान लगानेवाले दुकानदारों को स्थायी रूप से बसाने के लिए नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है. निगम सभी फुटपाथ दुकानदारों को स्ट्रीट भेंटर मार्केट बनाकर दुकान उपलब्ध करायेगी. प्रत्येक दिन फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान लगाकर जीविकोपार्जन व व्यवसायी करेंगे. पहले चरण में निगम 2.40 करोड़ की लागत से दो स्थानों पर स्ट्रीट भेंडर मार्केट बनायेगा. यह मार्केट दीपूगढ़ा न्यू कॉलोनी पानी टावर के पास और कॉलेज मोड़ वेल्स ग्राउंड के पास बनेगा. दोनों स्थानों पर 1.20-1.20 करोड़ की लागत से बनायी जायेगी. इसमें करीब 80 दुकानदारों को बैठने की व्यवस्था नि:शुल्क किया जायेगा. इसके अलावा सभी चिह्नित फुटपाथ दुकानदारों को सरकार की कल्याणकारी योजना से जुड़कर दुकानदार और उनके परिवार के सदस्यों को लाभ निगम पहुंचायेगी. निगम क्षेत्र में करीब 2064 फुटपाथ दुकानदार हैं.
नगर निगम की ओर से सभी सर्वेक्षित फुटपाथ दुकानदारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दस हजार से लेकर 50 हजार तक का बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें सड़क के किनारे लगनेवाले ठेला, गुमटी, सब्जी दुकान, फल दुकान, झोपड़पट्टी चाय होटल समेत सभी फुटपाथ दुकानदारों को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से ऋण लेनेवाले दुकानदारों को प्रधानमंत्री समृद्धि योजना से जोड़कर सरकार की संचालित आठ विकास योजना का लाभ मिलेगी. इसमें जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना, श्रमिक मानव धन योजना, बीओसीडब्लू अंतर्गत भवन निर्माण में काम करनेवाले मजदूरों को, वन नेशन वन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ फुटपाथ दुकानदार व उनके परिजनों को मिलेगा.
Also Read: हजारीबाग : गर्भवती महिला को खाट पर लेटाकर तीन किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल
नगर निगम क्षेत्र में व्यवसाय करनेवाले फुटपाथ दुकानदारों को निगम आइडी कार्ड उपलब्ध करा रही है. यह कार्ड नगर विकास एवं आवास विभाग निदेशालय से निर्गत है. 615 फुटपाथ दुकानदारों का कार्ड का वितरण किया जायेगा. पूर्व में आवेदन देनेवाले दुकानदार अपना कार्ड नगर निगम से प्राप्त कर सकते हैं. इसके पूर्व करीब 1300 दुकानदारों का कार्ड वितरण किया गया है.
शहर में सभी फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित स्ट्रीट भेंडर मार्केट में शिप्ट किया जायेगा. इन दुकानदारों को सरकार की कल्याणकारी योजना से जोड़ा जायेगा. शहर को व्यवस्थित बनाने व अतिक्रमण मुक्त रखने की पहल की जा रही है.
शैलेंद्र कुमार लाल, नगर आयुक्त