राष्ट्रीय राजमार्ग में गड्ढे ही गड्ढे, रोज हो रही दुर्घटनाएं

राष्ट्रीय राजमार्ग 522 में हजारीबाग से लेकर बगोदर जाने वाली मुख्य सड़क तक बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 5:28 PM

टाटीझरिया.

राष्ट्रीय राजमार्ग 522 में हजारीबाग से लेकर बगोदर जाने वाली मुख्य सड़क तक बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं. इससे वाहन चालकों को इस सड़क पर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सड़क पर चलने वाले बाइक सवार आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं. टाटीझरिया के रोड पत्थर, पंडवा पुल होलंग, बेनी पुल, कुबरी पुल के समीप 17 माइल में सड़क पर उभरे श्रृंखलाबद्ध गड्ढ़ों को देख यह समझ पाना मुश्किल है कि सड़क के बीच गड्ढे हैं कि गड्ढे के बीच सड़क है. बिगत कई वर्षों से एनएच 522 सड़क की बदहाली की त्रासदी समाज हर तबका झेल रहा है. संबंधित विभाग द्वारा खानापूर्ति के लिए मरम्मत तो की जाती है परंतु कुछ दिनों में ही सड़क अपनी पुनः बदहाल स्तिथि में आने को देर नहीं लगाती है. ज्ञात हो की इस सड़क पर फोरलेन निमार्ण भी किया जाना है. इससे पेड़ों का चिह्नितकरण भी किया जा चुका है. हालांकि इसके बाद की प्रक्रिया धीमी हो गयी है. वहीं, संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कई दफा निरीक्षण के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं होने पर स्थानीय लोग इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं. इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version