लॉरी से कुचल कर बाइक सवार की मौत

हजारीबाग-हुरूहुरू-बड़कागांव मार्ग में सड़क हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 7:24 PM

हजारीबाग. हजारीबाग-हुरूहुरू-बड़कागांव मार्ग में गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे टैंक लॉरी (वाहन) ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान कुम्हारटोली पार नाला के 48 वर्षीय नवीन कुमार सिन्हा उर्फ संतोष सिन्हा (पिता रामवृक्ष प्रसाद) के रूप में की गयी. घटना के बाद टैंक लॉरी को छोड़ कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक एनएच 33 से मुड़ कर हुरूहुरू मार्ग होकर जा रहा था. इसी क्रम में सिमरा रेस्ट हाउस की ओर से आ रहे लॉरी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और लॉरी का अगला चक्का उसपर चढ़ गया. इस घटना में मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. ज्ञात हो कि 25 नवंबर को हजारीबाग-बड़कागांव में एक हाइवा ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटा को कुचल दिया था, जिसमें मां लीलावती देवी और पुत्र अमर कुमार की मौत हो गयी थी. इसके बाद हजारीबाग जिला प्रशासन ने सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक उस मार्ग में नो इंट्री लगा दी है. बड़कागांव मार्ग से अत्यधिक मालवाहक ट्रक हुरूहुरू मार्ग से गुजरते हैं. उस मार्ग में अब तक मालवाहक वाहनों ने कई लोगों की जान ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version