Loading election data...

हाइवा की चपेट में आए बाइक सवार, एक की मौत, एक की हालात नाजुक

बरकट्ठा : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा-बरही मार्ग पर सक्रेज गांव के समीप शनिवार की सुबह हाइवा ट्रक (haiwa truck) की चपेट में आने से बाइक सवार (Bike rider ) एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक (critical condition) है. इसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि गलत दिशा से आकर हाइवा ट्रक (haiwa truck) ने मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया.

By Panchayatnama | April 25, 2020 2:35 PM

बरकट्ठा : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा-बरही मार्ग पर सक्रेज गांव के समीप शनिवार की सुबह हाइवा ट्रक (haiwa truck) की चपेट में आने से बाइक सवार (Bike rider ) एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक (critical condition) है. इसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि गलत दिशा से आकर हाइवा ट्रक (haiwa truck) ने मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया.

Also Read: Coronavirus Pandemic : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 59, जानिए 25 दिनों में कैसे कोरोना महामारी ने मचायी तबाही
गलत दिशा से आ रहे हाइवा ट्रक ने मारी टक्कर

जीटी रोड पर ग्राम सक्रेज के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगे हाइवा ट्रक (जेएच 10 एन 2398) के चालक ने गलत दिशा से आकर मोटर साइकिल (जेएच 02 एच 8471) सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार दुधपनिया बरसोत बरही निवासी संजय कुमार साव (पिता-अशोक साव) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुधपनिया निवासी चंदन कुमार साव (पिता-गोविंद साव) की हालत गंभीर है. इसे बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल सवार लोग अपने घर से बरकट्ठा की ओर जा रहे थे.

Also Read: Lockdown in Rajasthan : नामचीन हस्तियों से लोगों को ऑनलाइन रूबरू करवा रही पुलिस

Next Article

Exit mobile version