बाइक तिब्बती रैली का हजारीबाग में स्वागत
तिब्ब्त को प्रताड़ित करना बंद करे चीन: गोनपो
ओके: चीन तिब्ब्त को प्रताड़ित करना बंद करे: गोनपो
हजारीबाग. अरुणाचल प्रदेश से निकली बाइक तिब्बत रैली 17 दिसंबर को हजारीबाग पहुंची. इसमें शामिल 15 सदस्य सात राज्यों से होते हुए यहां पहुंचे. यात्रा 20 राज्यों से होती हुई दिल्ली पहुंच कर समाप्त होगी. तिब्बती यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोनपो धुनदूप एवं संयुक्त सचिव सेरिंग चांफेल के साथ 15 सदस्य टीम रैली में शामिल हैं. भारत तिब्बत मैत्री मंच के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने हजारीबाग तिब्बती स्वेटर मार्केट, केशव हाल में इन सभी का स्वागत किया. मौके पर अध्यक्ष गोनपो ने बताया कि भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हम आग्रह करते हैं कि वह चीन पर दबाव डालें, ताकि वह तिब्बती संस्कृति को मिटाने के प्रयासों को रोक सके. तिब्बती लोगों के सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के अधिकारों का सम्मान करें. सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि आज के समय में कोई भी देश दूसरे देश पर अवैध रूप से कब्जा नहीं कर सकता. चीन तिब्बत को पूर्ण रूप से आजाद करें. मौके पर छीमें रिंजिन, थींले कुंगा, समेटना डोल्मा, करमा टापटेन, सोनम टोस्मो, शैलेश कुमार चंद्रवंशी, हितेश रंजन, शिवम सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है