23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को आदिवासी, दलित, पिछड़ों की चिंता नहीं : कल्पना सोरेन

चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने हजारीबाग पहुंची कल्पना सोरेन

हजारीबाग. चुनाव के समय भाजपा को आदिवासी, दलित, पिछड़ों की चिंता सताती है. यह पार्टी दोहरा मापदंड़ों की राजनीति कर रही है. ये बातें झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने कही. वे हजारीबाग गांधी मैदान मटवारी में कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह की चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 झारखंड में भाजपा की सरकार बनी थी, तो इन्हीं लोगों ने पिछड़ों के 27 प्रतिशत के आरक्षण को घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया था. उस वक्त भारत के दूसरे राज्यों में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था. आपकी अबुआ सरकार ने पिछड़ों का 27 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा से पारित कर केंद्र को भेजा है. आज केंद्रीय गृहमंत्री इस राज्य में आते हैं, तो वे क्यों नहीं बताते हैं कि झारखंड में पिछड़ों का 27 प्रतिशत आरक्षण कब करेंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासी सरना कोड विधानसभा से पारित किया गया है. यह फाइल आज भी गृहमंत्री दबा कर बैठे हुए हैं. गृहमंत्री को अब आदिवासियों की चिंता है, तब वे कहां गये थे, जब देश का मणिपुर जल रहा था. आदिवासी बेटियों के साथ दुर्व्यवहार और उनकी भावनाओं को पूरा देश जाना. उन्होंने कहा कि वहां पर भाजपा की सरकार थी. सर्वोच्च पद पर बैठे लोग आज झारखंड में आकर झारखंड में आदिवासी बेटियों की बात करते हैं. उस समय वे मौन धारण कर लिये थे. भाजपा को जमीन में दबे खजाने की चिंता है : कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की हितैषी नहीं है. इन्हें यहां के आदिवासियों की जमीन की चिंता नहीं है, इस जमीन में दबे खजाने की चिंता है. यह हमसे छीनना चाहते हैं. इसका जीता-जगता उदाहरण छत्तीसगढ़ है. वहां की जमीनों को पूंजीपतियों को दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार गरीब गुरबों की सरकार नहीं है, यह धन कुबेरों की सरकार है. धन कुबेरों को ही माफ करने के लिए सरकार के पास पैसा है. हमारे किसान भाई जो देश के अन्नदाता हैं, उन्हें ऋण देने के लिए केंद्र के पास पैसे नहीं हैं. हमारी अबुआ सरकार ने किसानों के दो लाख तक के ऋण माफ किये हैं. पिछली डबल इंजन की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का पेशन बंद कर दिया. प्रधानमंत्री आवास को भाजपा के राज्यों में बेचने का काम किया है. हमारे राज्य में 11 लाख लोगों का राशन कटवाया गया. हमारी सरकार ने गरीबों के लिए 25 लाख अबुआ आवास, दो लाख बच्चियों के लिए सावित्री बाई फुले सहित कई योजनाएं लायी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो बाबा साहब आंबेडकर के संविधान के अनुसार झारखंड चलेगा. हमारे शहीदों ने सिखाया है कि हमें लड़ जाना है, लेकिन अपना सिर नहीं झुकाना है. मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था में सुधार होगा: मुन्ना सिंह कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा कि मैं आपके सुख देख में साथ देना वाला आपका भाई, आपका बेटा हूं. मैं कोई नेता नहीं हूं, मैं आपके परिवार का सदस्य हूं. आपका समर्थन मिला, तो हजारीबाग शहरी क्षेत्र में बिजली के लिए अंडर ग्राउंड केबल बिछाया जायेगा. मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने की. सभा में बिनोद कुशवाहा, बबलू मेहता, कैलाशपति देव, दिगंबर मेहता, साजिद अली, वारिस खान सहित काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें