भाजपा वंशवाद की राजनीति नहीं करती : महामंत्री

कंडसार पंचायत भवन में भाजपा कटकमसांडी पूर्वी और पश्चिमी मंडल कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 7:43 PM

कटकमसांडी भाजपा पूर्वी व पश्चिमी मंडल कार्यसमिति की बैठक

कटकमसांडी.

कंडसार पंचायत भवन में भाजपा कटकमसांडी पूर्वी और पश्चिमी मंडल कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा और कैलाश यादव ने की. मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, जिला महामंत्री सुमन कुमार पप्पू, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा, सदर विधानसभा विस्तारक विषकंठ प्रधान, आरके पाठक, किशोरी कुमार राणा सहित कई लोग मौजूद थे. ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा कि राज्य सरकार के नाकामी को लेकर कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्पाद सिपाही की बहाली के नाम पर युवाओं को ढगा जा रहा है. जिला महामंत्री सुमन कुमार पप्पू ने कहा कि भाजपा वंशवाद की राजनीति नहीं करती बल्कि यह कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर कार्य करती है. मौके पर मनीष ठाकुर, अशोक राणा, नारायण साव, दिलीप कुमार रवि, दीपक मेहता, सुमन कुमार राय, प्रेम प्रसाद, मुनेश ठाकुर, बिजुल देवी, बिरेंद्र कुमार बीरू, लीलो सिंह भोक्ता, अशोक मेहता, खिरधोर यादव, अरविंद यादव, सचिन मेहता, राकेश कुमार सिंह, सुभाष यादव, तुलेश्वर यादव, विनोद कुमार सिंह, मिथलेश सिंह, दिनेश्वर यादव, अंकज ठाकुर, अनिल पासवान, मिथलेश राणा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version