फसल बर्बादी को लेकर भाजपा किसान मोर्चा का धरना

सोमवार को पुराना समाहरणालय में धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:15 PM

हजारीबाग. अत्यधिक बारिश से फसलाें की हुई बर्बादी को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने सोमवार को पुराना समाहरणालय में धरना दिया. अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष इंद्रनारायण कुशवाहा ने की. कार्यकर्ताओं ने किसानों के हित में कार्य करने की मांग की. शेफाली गुप्ता ने कहा कि झारखंड प्रदेश में औसत से अधिक वर्षा के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. इसमें सब्जी की खेती करने वाले किसान अत्यधिक प्रभावित हुए हैं, लेकिन राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है. संचालन ओम प्रकाश मेहता ने किया. मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, अर्जुन साव, प्रेम सिंह, केपी ओझा, पप्पू चंद्रवंशी, मिथिलेश कुमार, आशीष वर्मा, आनंद शाह एवं रानी शुक्ला सहित कई किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version