Loading election data...

भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र जनता के अनुरूप बनेगा : राकेश

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने रविवार को घोषणा पत्र सुझाव अभियान शुरू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:38 PM

भाजपा ने शुरू किया घोषणा पत्र सुझाव अभियान

हजारीबाग.

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने रविवार को घोषणा पत्र सुझाव अभियान शुरू किया. उदघाटन पार्टी के जिला कार्यालय से प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, कोडरमा विधायक नीरा यादव और जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने किया. प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि इस अभियान में पार्टी के पदाधिकारी जिला, प्रखंड और मंडल स्तर से सुझाव लेंगे. इसमें युवा, महिलाएं, किसान, मजदूर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, पारा शिक्षक और सहिया दीदी शामिल हैं. अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की आवाज को सुनना और उनके सुझावों को पार्टी की घोषणा पत्र में शामिल करना है. भाजपा जनता के इच्छा के अनुरूप घोषणा पत्र चुनाव में जारी करेगा. जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम लोगों से बेहतर सुझाव मांग रहे हैं. झारखंड में समाज के प्रत्येक वर्ग का समुचित विकास हो सके. हमारा लक्ष्य है कि झारखंड में समाज के सभी वर्गों का उत्थान हो. विधायक नीरा यादव ने कहा कि आपका सुझाव झारखंड में बदलाव लाएगा. भाजपा लोगों से सुझाव लेने का प्रयास करती है ताकि राज्य के हित में उसे लागू किया जा सके. पूर्व की एनडीए सरकार में हमने घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करने का प्रयास किया था. मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, जिला महामंत्री सुमन कुमार, सुनील मेहता, दामोदर सिंह, भानुमति पासवान, रेणुका साहू, शेफाली गुप्ता, अरविंद सिकरवार, जय नारायण कुशवाहा, कुणाल दुबे, टुन्नु गोप, भैया बांके बिहारी, केपी ओझा, बटेश्वर मेहता, चंद्रनाथ भाई पटेल, जुगनू सिंह, मनमीत अकेला, नंदू कुमार नंदू सहित कई भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version