12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा मतभेद फैलाने की बात करती है: कल्पना सोरेन

चुनावी सभा. अंबा प्रसाद के समर्थन में स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन बड़कागांव पहुंची.

बड़कागांव. इंडिया महागठबंधन के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन शनिवार को बड़कागांव पहुंची. बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में बड़कागांव सीट से गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़कागांव आकर विस्थापन एवं मूल समस्याओं की बात नहीं कर मतभेद फैलाने बात कर रहे हैं. इसका जवाब बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की जनता देगी. उन्होंने कहा कि बाहर से लोग आते हैं और यहां के लोगों को लड़ाने का काम करते हैं. अंबा प्रसाद रात से लेकर सुबह तक, सुबह से लेकर शाम तक हर व्यक्ति के सुख-दुख में शामिल होती है. अंबा प्रसाद विधानसभा में भी विस्थापन, स्थानीय को 75 प्रतिशत रोजगार को लेकर शेरनी की तरह आवाज उठाती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां बुलडोजर दिखाते हैं, लेकिन झारखंड में बुलडोजर नहीं चलने देंगे, बल्कि विकास की गंगा बहायेंगे. बुलडोजर से किसी गांव को उजाड़ने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जब से झारखंड बना, तब से भाजपा की सरकार ने ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम नहीं किया. लेकिन इंडिया महागठबंधन की सरकार ओबीसी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए विधेयक पारित किया, लेकिन उसे केंद्र की सरकार ने रोक दिया. भाजपा के साथ सरकार बनाने वाली पार्टियां ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण को घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया. प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने कहा कि मैं आप लोगों के लिए सुबह शाम खड़ी रहती हूं. क्षेत्र में कई जगह कोरोना के लिए अलग से सेंटर बना कर इलाज कराया. विस्थापन की लड़ाई को रोकने का काम किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई नदियों पर पुल-पुलिया समेत सड़क का जाल बिछाया. मौके पर झामुमो केंद्रीय सचिव संजीव कुमार बेदिया, सोनाराम मांझी, संजय करमाली, दीपक करमाली, हाजी तबस्सुम, बिंदु कुमार दांगी, चंदर साहू, दशरथ महतो, संजय भुइयां, राजेंद्र भुईयां, जमाल नंदकिशोर भुईयां, रोहित सिंह, गौतम कुशवाहा, गौतम वर्मा, नरेंद्र राम, रंजीत पंडित, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, कुलदीप तिवारी, चंद्रिका साहू, मनोज ठाकुर, पंकज साहू, आदि मौजूद थे. अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने की. संचालन संजीव कुमार बेदिया एवं रवींद्र गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें