झारखंड में पहली बार पर्व के नाम पर बवाल : अमर बाउरी
महुदी, सोनपुरा, नयाटांड़ हरली में धार्मिक जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद की जांच के लिए भाजपा की टीम बड़कागांव पहुंची.
बड़कागांव के विभिन्न गांव में तनाव की जांच करने पहुंची भाजपा की टीम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल का गठन, छह विधायक और एक सांसद टीम में शामिल
प्रतिनिधि, बड़कागांव
महुदी, सोनपुरा, नयाटांड़ हरली में धार्मिक जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद की जांच के लिए भाजपा की टीम बड़कागांव पहुंची. इसमें छह विधायक और एक सांसद शामिल थे. महुदी में पुराने मार्ग से ही रामनवमी जुलूस निकालने की मांग को लेकर छह दिन पहले हिंदू संगठनों ने महुदी में धरना दिया था. धरना से दो लोगों को गिरफ्तार किये जाने के बाद मामला तूल पकड़ लिया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बड़कागांव पहुंचा. बुधवार को सांसद मनीष जायसवाल पहुंचे थे और आधा दर्जन प्रभावित गांवों का दौरा कर घटना की पूरी जानकारी बाबूलाल मरांडी को दी थी. इसके बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गठित कर स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर भेजा गया.सर्व प्रथम नयाटांड़ मंगल बाजार में विपक्ष के नेता श्री बाउरी ने कहा कि झारखंड में पहली बार पर्व के नाम पर बवाल व झमेला हुआ है. कहीं डंडा, तो कहीं झंडा दिखाना, तो कहीं पथराव करने का कार्य किया गया है. पाकुड़ में अभी भी बवाल चल रहा है. सांसद मनीष जायसवाल द्वारा महुदी गांव की घटना की वस्तु स्थिति की जानकारी ले ली गयी है. डीजीपी व गृह मंत्री तक इस मामले को रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी सुख-दुख में भाजपा आपके साथ है. डरने व घबराने की बात नहीं है. हम यहां के मूलवासी हैं. मेरी भूमि है. मेरा राज्य है. अपने आप में ताकत पैदा करना होगा.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा झारखंड सरकार वोट बैंक की कर रही राजनीति
श्री बाऊरी ने कहा कि झारखंड सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. पूरे झारखंड में वोट बैंक की राजनीति चल रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर नियम संगत कानूनी रूप से विधानसभा में लड़ाई लड़ी जायेगी. जिला प्रशासन अविलंब लाइसेंस निर्गत कर रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति दिलवाये. उन्होंने अब तक घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं देने पर दुख प्रकट करते हुए जल्द आवेदन देने की बात कहीं. सांसद मनीष जायसवाल ने विगत कई माह से बड़कागांव के कई गांव में हुई घटना की जानकारी प्रतिनिधिमंडल को दी. घटना में घायल भोला प्रसाद दांगी, जगदेव प्रजापति, विकास प्रजापति व लखन प्रजापति के बारे में बताया गया. सोनपुरा व महुदी गांव पहुंच कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली.
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक :
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, राजमहल विधायक अनंत ओझा, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गोड्डा विधायक अमित मंडल, सिमरिया विधायक सह भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया के साथ सांसद मनीष जायसवाल शामिल थे. इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश प्रसाद, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, आजसू नेता रोशन लाल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, आजसू नेता दिलीप दांगी, भाजपा नेता अनिल मिश्रा, जयनारायण प्रसाद, शिवलाल महतो, जिप सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, केरेडारी मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा, संदीप कुशवाह, बालेश्वर कुमार, सत्येंद्र सिंह, मूलचंद साहू, मुखिया रंजीत कुमार, कविता देवी, पंसस कोशिला देवी, भीखन महतो, अशोक साहू, पूनम साहू, नरसिंह प्रसाद, इंद्र भूषण, सुमन गिरि, ज्ञानेश्वर शर्मा, किशोर राणा, शिव शंकर उर्फ शिबू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता नेता व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है