राष्ट्रहित की भावना जागृत करना ही तिरंगा यात्रा का उद्देश्य : अन्नपूर्णा
भाजपा ने मंगलवार को इचाक में तिरंगा यात्रा निकाली. केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं.
इचाक.
भाजपा ने मंगलवार को इचाक में तिरंगा यात्रा निकाली. केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. तिरंगा यात्रा इचाक मोड़ के समीप हदारी मैदान से निकलकर इचाक बाजार, करियातपुर होते हुए देवकुली में समाप्त हुई. मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव ने डॉ भीम राव आंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. देवकुली में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश की जनता के दिल में राष्ट्रहित की भावना जागृत करना है. यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सुनील मेहता, कुमकुम देवी, बटेश्वर मेहता, रेणु देवी, रमेश कुमार हेंब्रम, मुखलाल प्रसाद मेहता, अनिल मेहता, अजीत कुमार बख्शी, सच्चिदानंद अग्रवाल, गौतम नारायण सिंह, भागवत मेहता, उमेश गिरि, नवलेश मेहता, किरण देवी, मुनेंद्र मेहता, परमेश्वर रविदास समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है