29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठ की सरकार चला रहे हैं हेमंत सोरेन : रवि किशन

बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में भाजपा की परिवर्तन सभा हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और संचालन दामोदर सिंह ने किया.

बड़कागांव में भाजपा की परिवर्तन सभा

प्रतिनिधि, बड़कागांव

बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में भाजपा की परिवर्तन सभा हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और संचालन दामोदर सिंह ने किया. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सांसद रवि किशन, सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, राकेश प्रसाद, राजेश गुप्ता, राजू साव शामिल हुए. सांसद रवि किशन ने कहा कि झारखंड से हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकना है. झारखंड में परिवर्तन के लिए मैं उत्तर प्रदेश से आपके पास आया हूं. उन्होंने कहा कि बिटिया योजना के लिए 75 हजार रुपये देने का हेमंत सरकार ने वादा किया था, लेकिन 75 रुपये भी नहीं मिला. पांच लाख नौकरी का वादा किया गया था. बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली. हेमंत सोरेन झूठ की सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में घूसपैठ और धर्मांतरण हो रहा है. इसलिए हमें मिलकर परिवर्तन करना है.

वादाखिलाफी कर रहे हेमंत सोरेन :

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार वादाखिलाफी कर रही है. बेरोजगारों को न तो नौकरी मिल रही है और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. सभा में राकेश प्रसाद ने कहा कि झारखंड में हम सभी मिलकर परिवर्तन करें. मौके पर शिवलाल महतो, अनिल मिश्रा, आदित्य साहू सोनी, खेमलाल महतो, जुगनू सिंह, जय नारायण प्रसाद, रंजीत कुमार, योगेश दांगी, संतोष शर्मा, रमन अग्रवाल, डॉ संजय सिंह, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, रामपति राम, महेंद्र महतो, भीखन महतो, मनीष कुमार पांडे, शिव शंकर कुमार, सत्येंद्रसिंह, इंद्र भूषण कुमार, बैजनाथ साह, पूनम साव समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें