20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजयुमो ने सीएम का पुतला जलाया

छात्रों पर की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का विरोध

आक्रोश. छात्रों पर की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का विरोध हजारीबाग. सीजीएल परीक्षा परिणाम में हुई धांधली के खिलाफ व छात्रों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में भाजयुमो ने अन्नदा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह केवल परीक्षा परिणाम में धांधली नहीं है, बल्कि राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ किया गया एक बड़ा अन्याय है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है. जेएसएससी सीजीएल परिणाम में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस प्रशासन ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया. यह सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है. इस सरकार में हजारों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. जब तक इस मामले की जांच नहीं हो जाती, दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक छात्रहित में युवा मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर दीपक मेहता, शैलेश चंद्रवंशी, शशांक शेखर, अपराजिता तिवारी, बबलू सोनी, मनीष मेहता, सुमन रॉय, दीपक मेहता, अमित मिश्रा, मनीष चौधरी, शिबु मेहता, तरुण कुमार, अनिल कुमार, विशाल सोनी, रंजन चौधरी, आशुतोष तिवारी, हितेष रंजन, राकेश रॉय, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें