बरही.
पवन पुत्र स्टील प्लांट के इंडेक्स फर्नेस ब्लास्ट के मृतक जीतेंद्र कुमार की पत्नी पूनम देवी ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पवन पुत्र स्टील प्लांट के मालिक और प्रबंधन को घटना के लिए जिम्मेदार बताया है. उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बरही थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी भारत के नये कानून की धारा 105, 125ए व 125 बी के तहत दर्ज की गयी है. इधर, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री से बरही पवन पुत्र स्टील प्लांट में हुए हादसे के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें कंपनी के मालिक भूपेंद्र अग्रवाल और स्नेह जैन पर सुसंगत धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज करने की बात कही है. इसके अलावा फैक्ट्री इंस्पेक्टर पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा मृतक मजदूरों और झूलसे मजदूरों को मुआवजा देने की भी मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है