BPSC TRE-3 Exam पेपर लीक का झारखंड कनेक्शन, बिहार के 5 लोग हजारीबाग से हिरासत में लिए गए

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा BPSC TRE-3 Exam के पेपर लीक मामले का झारखंड कनेक्शन सामने आया है. इस मामले में हजारीबाग जिले से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Mithilesh Jha | March 18, 2024 4:38 PM
an image

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा BPSC TRE-3 Exam के पेपर लीक मामले का झारखंड कनेक्शन सामने आया है. इस मामले में हजारीबाग जिले से 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. ये सभी बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी को बिहार भेज दिया है. करीब 250 स्टूडेंट्स को हजारीबाग जिले के अलग-अलग थानों में रोककर रखा गया था.

बरही, पदमा, पेलावल और कटकमसांडी में रोकी गईं बसें

बिहार में बीपीएससी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरइ-3) में प्रश्नपत्र लीक की आशंका की वजह से यहां रोके गए 250 विद्यार्थियों को बिहार भेज दिया गया है. बरही थाना से दो बसें, पदमा थाना से एक बस, पेलावल थाना से दो बसें और कटकमसांडी थाना से एक बस, जिनमें विद्यार्थी बिहार जा रहे थे, को रोका गया था. सभी बसों को बिहार भेज दिया गया है.

बिहार पुलिस 5 लोगों को हिरासत में लिया

बिहार पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों से बारी-बारी से पूछताछ की. 15 मार्च शाम 4:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक पूछताछ की गई. अभ्यर्थियों के साथ मौजूद 5 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया गया. ये सभी लोग बिहार से आए थे. हजारीबाग में पुलिस की पूछताछ में पता चला अभ्यर्थियों में अधिकतर नवादा, जहानाबाद, पटना जिलों के थे. इन अभ्यर्थियों को बिहारशरीफ, पटना और बेगूसराय परीक्षा देने जाना था.

Also Read : बीपीएससी टीआरई-3 के करीब 200 परीक्षार्थियों से हजारीबाग पुलिस कर रही पूछताछ, पेपर लीक की आशंका

जांच के बाद बिहार पुलिस को भेजेंगे रिपोर्ट : पुलिस

बिहार पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन करके इसकी रिपोर्ट पटना के वरीय अधिकारियों को देंगे. बता दें कि बीपीएससी टीआरइ-3 की परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की गयी थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चली. लेकिन, पुलिस की पूछताछ की वजह से उक्त सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये.

बिहार पुलिस के इनपुट पर हजारीबाग में रोके गए थे अभ्यर्थी

हजारीबाग पुलिस ने बताया कि बिहार पुलिस के इनपुट पर इन उपरोक्त बसों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रोका गया था. बिहार पुलिस ने कहा था कि ये लोग परीक्षा देने जा रहे हैं. आखिर क्या वजह है कि ये लोग हजारीबाग पहुंचे हैं. इन्हें लेकर जा रहे 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इन्हें भी अब बिहार भेजा जा चुका है.

Also Read : क्या BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक? EOU की जांच रिपोर्ट और आयोग के फैसले पर टिकी सबकी नजरें..

Exit mobile version