11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब सीसीटीवी की वजह से शहर की सुरक्षा में सेंध

: शहर में 180 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये थे, अब मात्र 50 कैमरा चालू हाल में

: शहर में 180 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये थे, अब मात्र 50 कैमरा चालू हाल में जयनारायण हजारीबाग. शहर के कई महत्वपूर्ण स्थलों में लगे सीसीटीवी कैमरा कई महीनों से खराब हैं. यहां तक की सदर थाना के सामने लगा कैमरा बंद है. शहर का अन्नदा चौक सबसे व्यस्त और व्यावसायिक प्रतिष्ठान वाला स्थान है. इस चौक का सीसीटीवी खराब है. सीसीटीवी कैमरा खराब होने की वजह से हजारीबाग की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग गया है. शहर में 180 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये थे, जो धीरे-धीरे खराब होकर बंद हो गये. अब मात्र 50 कैमरा है. इसमें से 21 कैमरा ही चालू हालत में है. वारदातों के खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरा महत्वपूर्ण: शहर के कई वारदातों का खुलासा करने में सीसीटीवी वरदान साबित हुए हैं. शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी की निगरानी से हर व्यक्ति व वाहनों को गुजरना पड़ता है, जिससे शहर में होने वाली हर गतिविधि पर सीसीटीवी का नजर रहता है. शहर में किसी भी घटना या वारदात को अंजाम देने वाला अपराधी या दुर्घटना में फरार होने वाला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाता है, जिससे पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में आसानी होती है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से बंद पड़े सीसीटीवी कैमरा पर ध्यान किसी का नहीं जा रहा है. चेन छिनतई व लूट की कई घटना घटी: पिछले दिनों शहर के विभिन्न मार्गों में चेन छिनतई की घटनाएं घटी है. इसके अलावा बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपये चोरी की कई घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. इन घटनाओं का उदभेदन करने में आज तक पुलिस असफल रही है. पिछले दिनों शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बच्चा चोरी की घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी का संचालन का जिम्मा सीसीआर पुलिस को है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें