:::संत जेवियर स्कूल::: हजारीबाग. संत जेवियर स्कूल के प्रागंण में विद्यालय का 70वां वार्षिक खेलकूद का आयोजन हुआ. उदघाटन प्राचार्य फादर रौशनर खालखो एवं मुख्य अतिथि 1974 बैच के पूर्ववर्ती छात्र उत्पल भट्टाचार्य, विशिष्ट अतिथि 1999 बैच के छात्र लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव रंजन मलिक ने संयुक्त रूप से किया. इस आयोजन में वर्तमान विद्यार्थी, पूर्ववर्ती और उनके परिजन बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस अवसर पर 138 खेलकूद की अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुई. इसमें ब्रिटो हाउस प्रथम, लोयला हाउस को दूसरा एवं गोंजागा हाउस को तीसरा स्थान मिला. सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य फादर रौशनर खालखो ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को भी स्मृति चिह्न प्रदान किया. खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आनिनी गोयल को केएनएल अग्रवाल स्कॉलरशिप प्रदान किया. कक्षा एक से 12वीं तक सौ फीसदी उपस्थिति के लिए सैफ अली को पुरस्कृत किया गया. फादर जॉनमूर ट्रॉफी प्रत्युष कुमार को दिया गया. मैजिक कप शैक्षणिक, खेलकूद एवं अनुशासन में बेहतर अंक प्राप्त करने वाला ब्रिटो हाउस सम्मानित हुआ. खेलकूद की कार्यक्रम समाप्ति के बाद 1974 और 1999 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने स्कूल में बिताये पुराने दिनों को याद किया. एक-दूसरे से मिले और हालचाल जाना. पूर्ववर्ती छात्रों ने बच्चों से कहा कि स्कूल की गरिमा बनी रहे, इसकी जिम्मेवारी आप छात्रों पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है