जमीन विवाद में सगे भाई की हत्या, दाे लोग गिरफ्तार
बरकट्ठा के कोनहराखुर्द में भूमि विवाद में खूनी संघर्ष
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के कोनहराखुर्द में भूमि विवाद में एक भाई ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी. मृतक की पहचान कोनहराकला निवासी 52 वर्षीय मोहम्मद यासीन (पिता स्व कैला मियां) के रूप में की गयी. हत्या के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम रखी. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का क्या है कारण : बताया गया कि मोहम्मद यासीन का अपने भाई मो माशुक के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर दाेनों में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. गुरुवार को माशुक ने कुछ लोगों के साथ यासीन की लाठी, डंडे से पिटाई कर दी. कुदाल से भी वार किया, जिसमें मोहम्मद यासीन गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. इसके बाद हमलावरों ने यासीन के पुत्र को भी जान से मारने की कोशिश की. मृतक की बहू साहिस्ता परवीन ने बताया कि तीन दिन पूर्व जमीन संबंधी विवाद को लेकर उसके ससुर ने थाना में आवेदन दिया था और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने बताया कि माशुक गुरुवार की सुबह अपने परिजनों के साथ मिल कर घर के सामने दीवार दे रहा था, जिसकी सूचना मेरे ससुर यासीन ने पुलिस को देकर कार्रवाई करने का आग्रह किया. इसके बाद भी पुलिस ने घटनास्थल पर आना मुनासिब नहीं समझा. गोतिया के आक्रोश को देखते हुए हमने अपने ससुर को घर के अंदर बंद कर दिया. लेकिन माशुक और उसके साथ आये सात-आठ लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और मेरे ससुर की हत्या कर दी. एक घंटा जाम रखा जीटी रोड: घटना के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने करीब एक घंटा जीटी रोड जाम रखा. सूचना पर बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता, गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पहुंचे. पुलिस ने आरोपी माशुक समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लोगों को समझाया. पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए और जाम हटा लिया गया. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है