हजारीबाग.
बीएसएफ मेरू कैंप ने बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान चलाया. जवान मेरू परिसर से सिलवार गांव तक तिरंगा मार्च रैली का आयोजन किया. इसका उद्देश्य आम जनमानस के मन में देशभक्ति व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान व गौरव की भावना के प्रति जागृत करना था. तिरंगे और सीमा सुरक्षा बल के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने को लेकर हजारीबाग कटकमदाग प्रखंड स्थित सुल्तान गांव में चल रहे शोभा ज्ञान पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मीनाक्षी सिन्हा, शिक्षक स्कूल के बच्चों के साथ मेरू कैंप पहंचे, जहां पर उन्होंने महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय व संस्थान के कर्मिकों के साथ मुलाकात कर वार्तालाप की. स्कूली बच्चों ने सीमा प्रहरियों को ग्रीटिंग कार्ड भेंट किया. यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक देशभर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का लक्ष्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है