नयी दर से मुआवजा दें, तभी देंगे जमीन : रैयत

अंतरराज्यीय बस अड्डा निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के रैयतों ने डीसी को ज्ञापन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 7:59 PM

हजारीबाग.

अंतरराज्यीय बस अड्डा निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के रैयतों ने डीसी को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में कहा है कि रैयतों की 8.10 एकड़ जमीन बस अड्डा निर्माण के लिए अधिग्रहित की गयी है. खिरगांव के कुद के पास अंतरराज्यीय बस अड्डा का निर्माण किया जाना है. इसकी मुआवजा राशि 2011 में तय की गयी थी, इस राशि को लेने के लिए रैयतों ने आपत्ति दर्ज की है. रैयतों ने कहा है कि वर्तमान दर से मुआवजा राशि का भुगतान किया जाये. अगर हमलोगों को मुआवजा राशि वर्तमान दर से नहीं दी जाती है, तो हमलोग अपनी जमीन नहीं देंगे. मुआवजा भुगतान को लेकर रैयतों ने न्यायालय में भी मामला दर्ज किया था. वर्तमान दर से मुआवजा भुगतान करने के लिए दो दर्जन से अधिक रैयतों ने उपायुक्त के अलावा एसी, एसडीओ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी को भी ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में लाल किशोर गुप्ता, कुलेश्वर साव, संजय साव, अशोक कुमार, रवींद्र कुमार साहू, मो असरफ, सरफुद्दीन, पिंटू समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version