टीबी मुक्त भारत अभियान सफल बनाने का आह्वान
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएचसी चुरचू में कार्यशाला का आयोजन कर अभियान चलाने का आह्वान किया गया.
चरही. राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएचसी चुरचू में कार्यशाला का आयोजन कर अभियान चलाने का आह्वान किया गया. अभियान की शुरुआत चुरचू जिप सदस्य बासुदेव करमाली, प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, चिकित्सा प्रभारी अशोक राम स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया. उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समाज के हर वर्ग को आगे बढ़कर टीबी रोग को जड़ से खत्म किया जा सकता है. गांव-गांव में जाकर लक्षण को समझने की जरूरत है. चिकित्सा प्रभारी अशोक राम ने कहा कि टीबी रोग लाइलाज बीमारी नहीं है. पहचान होते ही उचित खान -पान,चिकित्सकीय दवाई और परामर्श से दूर किया जा सकता है. इसकी शुरुआत हर स्वास्थ्य केंद्रों,उप केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश देकर गांव में भेजकर पहचान की जांच और इलाज कराने की बात कही गयी. 100 दिन का टारगेट दिया गया है. मौके पर बीपीएम अमरकांत ने संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है