22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों की धड़कनें तेज, हर किसी को जीत की उम्मीद

मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. ह

हजारीबाग. विधानसभा चुनाव 2024 में पड़े मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. हजारीबाग बाजार समिति परिसर में हजारीबाग सदर, बरही, बरकट्ठा और मांडू विधानसभा सीट के मतों की गिनती होगी. सभी प्रत्याशियों की धड़कन तेज हैं. हालांकि सभी अपनी-अपनी जीत की आस लगाये बैठे हैं. वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न बूथों पर मिले मतों का आकलन कर रहे हैं. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र के लिए 486 मतदान केंद्रों पर वोट किया गया. जिसमें 4,40,297 मतदाताओं में से 2,62,328 मतदाताओं ने वोट किया है. बरही सीट से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 400 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई, 3,35,339 मतदाताओं में से 2,43,485 मतदाताओं ने वोट किया. बरकट्ठा सीट से 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे है. यहां 470 मतदान केंद्रों पर 2,29,912 मतदाताओं ने वोट किया. इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3,89,023 है. मांडू विधानसभा सीट से 18 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. 510 मतदान केंद्रों पर 2,80,524 मतदाताओं ने अपने पसंद नेता के लिए वोट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें