श्रम अधीक्षक ने दो एजेंसी समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया
हजारीबाग के श्रम अधीक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज कराया गया
विष्णुगढ़. हजारीबाग के श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन के आवेदन पर विष्णुगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है. श्रम अधीक्षक द्वारा मुंबई की दो एजेंसी समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. मालूम हो कि 15 दिन पूर्व कैमरून अफ्रीका में राज्य के 47 मजदूरों के फंसे होने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो के माध्यम से श्रमिकों ने वतन वापसी की गुहार लगायी थी. कहा गया था कि हमलोगों को मजदूरी नहीं दी जा रही है, जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, 21 लोगों पर मामला दर्ज
बरकट्ठा. बिजली चाेरी पर अंकुश लगाने के ख्याल से बिजली विभाग की ओर से बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में 21 लोग बिजली चोरी के आरोप में पकड़े गये. इनके विरुद्ध सहायक विद्युत अभियंता कृष्णदेव प्रजापति ने बरकट्ठा एवं गोरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सचिन होटल संचालक ग्राम गुंजरा मोड़ निवासी रामेश्वर यादव, झुरझुरी निवासी सुनीता देवी, लेखो महतो, धरमचंडी महतो, जिबलाल महतो, लीलधारी महतो, किशुन महतो, सक्रेज निवासी प्रेम कुमार, पप्पू कुमार गुप्ता, सत्यम कुमार भारती, बरकट्ठा डाकडीह निवासी प्रकाश यादव, लखन प्रसाद, संजय कुमार, काली नायक, लक्ष्मण कुमार, बरकट्ठा निवासी महेंद्र यादव, अपना ढाबा संचालक संजय यादव, परबत्ता निवासी वीरेंद्र राणा तथा बंडासिंघा निवासी सुरेंद्र तिवारी, बाजो साव, बेलकप्पी निवासी बबलू कुमार साव को आरोपी बनाया गया है. सहायक अभियंता ने बताया आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है