इचाक. थाना क्षेत्र के बोधीबागी के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गए अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता, चालक निर्मल साव, चौकीदार रौशन पासवान, मो. सलीम और भेखलाल पासवान पर अवैध बालू तस्करों ने अभद्र व्यवहार किया. इस संबंध में सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता के आवेदन पर इचाक थाना में कांड संख्या 40/24 भादवि की धारा 341, 323, 353, 34 एवं झारखण्ड मिनरल रूल 2017 की धारा 13, झारखण्ड खनिज नियमावली 2004 की धारा 54 और खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है. तस्करों ने जब्त किए वाहन को जबरदस्ती छुड़ा कर ले गये. इस मामले को लेकर वाहन चालक की पत्नी द्वारा सीओ के खिलाफ थाना में बदसलूकी का ऑनलाइन आवेदन दी है. क्या है मामला- दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7:30 बजे बोधीबागी के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर गुजर रहा था. इसी दौरान सीओ एवं पुलिस को देखते ही बालू लदा ट्रैक्टर चालक भगाते हुए असिया मोड़ के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली को पलट दिया और चालक भाग गया. कुछ ही देर में स्थानीय लोग एवं अवैध बालू का व्यापार करने वाले सिकंदर प्रसाद मेहता, अलौंजा कला, राकेश कुमार मेहता उर्फ जोधन मेहता, रामजी प्रसाद मेहता, तुलेश्वर मेहता ग्राम कुरहा एवं सिकन्दर कुमार मेहता ग्राम मोकतमा समेत 20 से 25 अज्ञात लोग हथियार से लैस होकर घटना स्थल पर पहुंच गए. सीओ को गंदी गंदी गालियां दे लगे और सीओ के साथ धक्का मुक्की किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद घटना स्थल से तस्कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. इधर ट्रैक्टर चालक संदीप कुमार की पत्नी शकुन कुमारी 22 वर्ष अलौंजा कला गांव निवासी ने सीओ के विरूद्ध ऑनलाइन आवेदन दिया है. आवेदन में सीओं के द्वारा धौंस दिखाकर पैसा दोहन और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया गया है की उसे फ़ोन से सूचना मिली की तुम्हारा पति मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली के नीचे दब गया है. यह खबर सुन जब वह पहुंची तो सीओ 25 हजार रुपए की मांग करने लगे. इनकार करने पर मेरे साथ बदसलूकी किया गया और मुझे मेरे पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे. क्या कहते सीओ- सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार सुबह बूथ का भेरोफिकेशन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बालू लदा ट्रैक्टर का चालक हमलोंगों को देखते ही भगाने लगा और ट्राली को पलट दिया. इस दौरान हमारे साथ बदसलूकी किया. क्या कहते हैं थाना प्रभारी- इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा ऑनलाइन आवेदन नही मिला है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुखिया समेत 20 से 25 लोगों पर मामला दर्ज
इचाक. थाना क्षेत्र के बोधीबागी के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गए अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता, चालक निर्मल साव, चौकीदार रौशन पासवान, मो. सलीम और भेखलाल पासवान पर अवैध बालू तस्करों ने अभद्र व्यवहार किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement