एक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज
कटकमसांडी पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचनेवालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.
कटकमसांडी. कटकमसांडी पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचनेवालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पिछले दिन कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बेलरगड्डा, कंडसार, पाराटांड़ चौक सहित अन्य गांव में पेलावल अंचल इंस्पेक्टर विनोद कुमार, कटकमसांडी थाना प्रभारी देवदत्त कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन छापामारी अभियान चलाया गया.अभियान के क्रम में बेलरगड्डा निवासी रोहित मेहता (पिता प्रभु मेहता) की दुकान से अवैध रूप से 20 लीटर महुआ का शराब बरामद किया गया. इस बाबत रोहित मेहता के खिलाफ में कटकमसांडी थाना कांड संख्या 61/24 के तहत झारखंड उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज की गई है. दूसरी ओर कई दुकानदार पुलिस के आने की सूचना पाते ही अपने-अपने दुकानों के सामानों को इधर-उधर छुपा दिया और भाग खड़े हुए. पुलिस के इस अभियान से अवैध रूप से नशे का कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. अभियान में कटकमसांडी थाना प्रभारी देवदत्त कुमार सिंह,चालक सुधांशु कुमार सिंह सहित जिला बल एवं जैप के जवान शामिल थे.