छापामारी में चार लाख का कत्था जब्त

बड़कागांव के चेलेंगदाग जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:20 PM

बड़कागांव. बड़कागांव के चेलेंगदाग जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी में लगभग चार क्विंटल अर्ध निर्मित कत्था बरामद किया गया. इसके अलावा 12 बड़ा डेकची, छह प्लास्टिक की बाल्टी भी मिली. बाजार में कत्था की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी जा रही है. वन विभाग के कर्मियों ने कत्था बनाने वाली भट्ठा को नष्ट कर दिया. मामले को लेकर दो नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मारपीट में पिता-पुत्र घायल

हजारीबाग. मारपीट में जगदीशपुर निवासी अर्जुन शर्मा उर्फ अर्जुन राणा 60 साल, पुत्र नरगेश राणा 27 वर्ष घायल हो गये. इस संबंध में अर्जुन शर्मा ने कोर्रा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि जबरा स्थित अपनी खाता नंबर 86 प्लॉट 135 में काम कराने गये थे. इसी बीच मनोहर राणा व उसके समर्थक मेरे साथ मारपीट करने लगे, जिससे पिता पुत्र दोनों घायल हो गये.

सीमेंट लदा ट्रक पलटने से चालक की मौत

बड़कागांव. बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित बुढ़ना घाटी के अंबा झरना के पास सीमेंट लदा ट्रक पलटने से चालक की मौत हो गयी. घटना 17 जनवरी की रात करीब 11.55 बजे की है. ट्रक (जेएच 02 बीपी 1433) हजारीबाग से टंडवा जा रहा था. इसी दौरान 13 माइल के बुढ़ना घाटी अंबा झरना के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. मृतक 21 वर्षीय राजू कुमार (पिता शिवनंदन यादव) ग्राम पाठक बिघा, थाना पौथू, जिला औरंगाबाद बिहार का रहने वाला था. बचाव राहत कार्य सीआइएसएफ की पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है.

केरेडारी में बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

केरेडारी. केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल ने शनिवार को बेल चौक के पास बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है, जिसे केरेडारी पुलिस को सौंप दिया है. सीओ ने बताया कि बालू लोड ट्रैक्टर को रोक कर चालान मांगा गया, लेकिन चालक चालान नहीं दिखा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version