किशोरी मैत्री मैच में बुलंद ने बोल टीम को 3-0 से हराया

ब्रेकथ्रू ट्रस्ट के 25 वर्ष पूरे होने पर देशभर में जश्न शुरू है. बुधवार को कर्जन ग्राउंड में किशोरियों के बीच मैत्री फुटबॉल मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:15 PM

हजारीबाग.

ब्रेकथ्रू ट्रस्ट के 25 वर्ष पूरे होने पर देशभर में जश्न शुरू है. बुधवार को कर्जन ग्राउंड में किशोरियों के बीच मैत्री फुटबॉल मैच खेला गया. इसका थीम साहसिक कदम, साहसिक सपना था. वहीं, एक टीम का नाम बोल दूसरे टीम का नाम बुलंद रखा गया. बुलंद ने बोल टीम को 3-0 से पराजित कर विजेता बना. ट्रस्ट की सीइओ सोहिनी भट्टाचार्य ने कहा किशोरियों ने आगे आकर नेतृत्व का निर्माण किया है. हजारों आवाज को शक्ति मिली है. चीफ प्रोग्राम ऑफिसर नयना चौधरी ने कहा परिवर्तन, मानसिकता को बदलने से होता है. 25 वर्षों में सभी समुदायों पर ब्रेकथ्रू ने गहरा प्रभाव बनाया है. समाज कल्याण अधिकारी शीप्रा सिन्हा ने कहा किशोरी व युवाओं को सशक्त और मजबूत बनाने में ब्रेकथ्रू का सराहनीय कदम है. कटकमदाग प्रखंड की प्रीति ने कहा फुटबॉल मैच खेल ने किशोरियों को घर से बाहर निकालने की बाधाओं को तोड़ा है. विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. मौके पर झारखंड प्रमुख डॉ अभिषेक मिश्रा, हजारीबाग प्रभारी नदीम सिद्दीकी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version