चेंज मेकर्स ऑफ हजारीबाग ने की ऑनलाइन परिचर्चा
चेंज मेकर्स ऑफ हजारीबाग ने की ऑनलाइन परिचर्चा
चौपारण : सोमवार को चेंज मेकर्स ऑफ हजारीबाग के सदस्यों की ऑनलाइन परिचर्चा हुई. इसमें जिलास्तरीय निबंध सह डिबेट प्रतियोगिता, क्विज की निरंतरता बनाये रखने समेत जिले के शैक्षणिक परिदृश्य में गुणात्मक सुधार, बच्चों के समग्र विकास की रणनीति पर विचार किया गया.
टीम ने चेंज मेकर्स ऑफ हजारीबाग पत्रिका का प्रकाशन जुलाई के अंत तक करने का निर्णय लिया. इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया. इसमें सतीश कुमार, अख्तरी खातून, प्रीति मिश्रा, दीपक राणा, रविशंकर पाठक, मो रियाज को सदस्य बनाया गया. शिक्षक-सह-साहित्यकार डॉ सुनील यादव को ग्रुप में शामिल होंगे.
संचालन पिरामल फाउंडेशन के कंसल्टेंट रवि प्रकाश गुप्ता ने किया. परिचर्चा में टीम के सदस्यों के अलावा मुरलीधर महतो, रियाजुद्दीन खां, जनार्दन प्रसाद वर्मा, उमेश कुमार, राकेश रंजन, महेंद्र प्रसाद, छत्रु प्रसाद, नीलू कुमारी, दीपक मेहता, मेनका मेहता आदि शामिल हुए.
Post by : Pritish Sahay